Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अयोध्या के संत महंतों को राजभवन से भेजा गया आमंत्रण पत्र

वासुदेव यादव 

अयोध्या:शपथग्रहण कार्यक्रम में अयोध्या के संत महंतों को राजभवन से भेजा गया आमंत्रण पत्र। बड़ी तादाद में अयोध्या जनपद के गणमान्य कार्यक्रम में होंगे शामिल।

   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या और अयोध्या वासियों से विशेष स्नेह के कारण बड़ी तादाद में भेजे गए हैं आमंत्रण पत्र। आमंत्रण के अनुसार संतों के अलावा अयोध्या  जनपद के करीब ढेंढ़ हजार लोग होंगे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में साक्षी। रामनगरी के प्रमुख 20 संतों को विशेष आमंत्रण। 


    श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास व उनके उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास को भेजा गया आमंत्रण। 

दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, रानोपाली उदासीन आश्रम के महंत डॉ भरतदास, राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमारदास, डांडिया मंदिर के महंत महामंडलेश्वर गिरीश दास, जगतगुरु रामदिनेश आचार्य, हनुमानगढ़ी से राजूदास को भेजा गया आमंत्रण। 
  
अयोध्या के जिला प्रशासन की मदद से मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होने हेतु गवर्नर हाउस से भेजा गया है आमंत्रण पत्र। 

आमंत्रण पत्र के साथ साथ सभी आगंतुकों को दिया गया है वाहनों का वीआईपी पास।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे