Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराइच:फुलप्रूफ व्यवस्था के बीच सम्पन्न होगी मतगणनाः डीएम

सलमान असलम 

बहराइच 03 मार्च। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतगणना कार्य को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढं़ग से सम्पन्न कराये जाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक कर की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के सम्बन्ध में जारी गाइड लाइन की अनुपालन सुनिश्चित करायें।



बैठक के दौरान बैरीकेटिंग, खान-पान, मैन पावर की उपलब्धता, आवश्यक लॉजिस्टिक, कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन, वाहन पार्किंग, सुरक्षा सहित अन्य बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को समय से माकूल बन्दोबस्त कराये जाने के निर्देश दिये गये। 


डीएम डॉ. चन्द्र ने समस्त प्रत्याशियों से अपेक्षा की है कि सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर्स से सम्पर्क कर मतगणना अभिकताओं के पास समय से बनवा सुनिश्चित करें। 



इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण के अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, अधि.अभि. विद्युत मुकेश बाबू, लो.नि.वि. के ए.के. वर्मा, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी व एन.आर.एल.एम. के संजय सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

                      

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे