Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:वोट काटने वाले बीएलओ की जांच कर कार्रवाई करे प्रशासन:सांसद

सुनील उपाध्याय

बस्ती। सांसद हरीश ‌द्विवेदी ने रविवार को विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर लोगों के नाम वोटरलिस्ट से काटे जाने का मुद्दा उठाया। 


कहा कि इस बारे में कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की ओर से मिली शिकायतों को जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया गया है और आग्रह किया गया है कि ऐसा कृत्य करने वाले बीएलओ को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की जाए।


विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद रविवार को सांसद हरीश ‌द्विवेदी रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार में वापसी की है। 


लेकिन बस्ती में चार सीटों पर भाजपा को हार मिली है। हार-जीत चुनाव का अंग है और यह जनता का जनादेश है, जिसका हम सम्मान करते हैं। 


सांसद यह कहने भी नहीं चूके सूबे में भाजपा की वापसी के बाद अब लोगों को अपने निर्णय पर पछतावा हो रहा होगा। 


कहा कि मतगणना के एक दिन पूर्व जिस तरह से समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से प्रेक्षक और चुनाव में लगे अधिकारियों के सा‌थ अशोभनीय बर्ताव किया गया, वह बेहद निदंनीय है। 


प्रशासन को पूरे मामले से अवगत कराते हुए इसमें शामिल सपा के नेताओं पर भी कार्रवाई का अनुरोध किया गया है, ताकि भविष्य में वह शांति एवं कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश न करें। 


सांसद ने क‌हा कि चुनाव में मिली हार की समीक्षा की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे