जनपद बलरामपुर मे सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से संबंद्ध महाविद्यालयों की वार्षिक परीक्षा शुरू होने से पूर्व सोमवार को ए जी हाशमी महाविद्यालय उतरौला में प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एजी हाशमी महाविद्यालय के प्रचार्या मोहम्मद आरिफ अली खान ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में छात्रा सिमरन ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।
वहीं आस्था श्रीवास्तव, वैष्णवी, मीनाक्षी, प्रिया ने स्वागत गीत गा कर आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।
अंजलि, आस्था श्रीवास्तव, दीपांजलि, मीनाक्षी, महविश द्वारा अलग-अलग गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
सिमरन अनुष्का दीपांजलि प्रिया मीनाक्षी अंजलि द्वारा ग्रुप डांस प्रस्तुत कर लोगों की खूब वाहवाही बटोरी।
अवनीत कौर द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को समर्पित विदाई गीत प्रस्तुत किया जिसे सुनकर सभी की आंखें नम हो गई।
संचालन फरहान नईम खान एवं इकरा ने किया। इस दौरान छात्राओं ने एक दूसरे को उपहार भी भेट किए।
प्राचार्य आरिफ अली खान ने विद्यार्थियों को कैरियर को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी। तृतीय वर्ष के छात्र, छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शिक्षक एफ एम ने अपने संबोधनों में विद्यार्थियों से समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए आह्वान किया।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को भावपूर्ण विदाई दी।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ