अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के थाना पचपेड़वा क्षेत्र अन्तर्गत औंरहवा गांव के दक्षिण सड़क किनारे एक नवयुवक के लाश पड़े होने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी ।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है । युवक की शिनाख्त औंरहवा गांव के ही निवासी 22 बर्षीय सुल्तान के रुप में हुई है ।
मृतक सुल्तान की मां ने बताया कि हमारा लड़का बीती रात करीब साढ़े आठ बजे खाना खा रहा था कि गांव के ही एक लड़के मकसूद ने फोन कर उसे कहीं बुलाया जब वह जाने लगा तो मेरे पूछने पर भी कुछ न बता कर थोड़ी देर में वापस आने की बात कहकर चला गया ।
रात करीब 11 बजे तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर फोन लगाया जाने लगा तो दो बार फोन कटने के बाद स्वीच आफ हो गया ।
सुबह 7 बजे पता चला कि उसकी खून से लथपथ लाश गांव के दक्षिण सड़क किनारे गड्ढे में पड़ी है । उसकी हत्या क्यों और किसने किया अभी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है ।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास खेतों और और घासफूस लगी झाड़ियों में हत्या करने वाले उस धारदार हथियार अथवा अन्य सबूतों को तलाशने का काफी प्रयास किया परन्तु ऐसे कुछ सबूत हाथ नहीं लग पाये ।
बहरहाल पुलिस लाश को पीएम के लिए भेज कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए इस हत्या का खुलासा शीघ्र करने की बात कही जा रही है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ