Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:क्षय रोग दिवस कार्यक्रम आयोजित


अखिलेश्वर तिवारी/नरेन्द्र पटवा
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला मुख्यालय स्थित सीएचसी उतरौला में शुक्रवार को क्षय दिवस कार्यक्रम आयोजित की ग‌ई। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएचसी अधीक्षक डॉ.चन्द्र प्रकाश सिंह ने की। इस दौरान सभी स्वास्थ कर्मियों को शपथ दिलाया गया और टीबी मरीज़ों को गोद लेने की प्रक्रिया शुरू की गई । 

साथ ही उपचार व दवा वितरण के बाद मरीज़ों को फल एवं पोष्टिक आहार भी वितरण किया गया।


सीएचसी अधीक्षक डॉ.चन्द्र प्रकाश सिंह ने 25 मार्च को बताया कि यह कार्यक्रम 24 मार्च से 13 अप्रैल तक लगातार चलेगा। 

इसके तहत टी बी मरीजों को गोद लिया जाएगा। मरीजों के उपचार एवं खान पान की व्यवस्था की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि टीबी एक खतरनाक बीमारी है। पर यदि इसका सही समय पर पता लग जाए और नियमित इलाज हो तो इसका पूरा निदान हो सकता है। 

उन्होंने सलाह दी कि दो सप्ताह से ज्यादा समय तक खांसी हो तो टीबी की जांच अवश्य करानी चाहिए। टीबी होने पर इसकी सारी दवाइयां भी मुफ्त हैं। 

उन्होंने कहा कि क्षय रोग के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ही प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस मनाया जाता है। टीबी के लक्षणों और उपचार की सही-सही जानकारी जनमानस को होना बहुत आवश्यक है। 

इस मौके पर डा०नसीरूद्दीन, डा०हिना कौशर, डा०शालिनी मिश्रा, डा०अता उल्ला खां, डा०एस सी भारती के अलावा अन्य कई लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे