अखिलेश्वर तिवारी/ नरेन्द्र पटवा
जनपद बलरामपुर के विधानसभा क्षेत्र उतरौला के पूर्व विधायक श्री राम तीर्थ चौधरी ग्रुप ऑफ कॉलेज के संथापक श्यामलाल वर्मा की पुण्य तिथि पर शुक्रवार को श्री राम तीर्थ चौधरी कन्या इंटर कॉलेज इमिलिया बनघुसरा में पूर्व विधायक की स्मृति में स्थापित प्रेरणा स्थल पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि समर्पित करते हुए नमन किया गया।
कार्यक्रम में इंजी0 शिवाकांत वर्मा, डॉ0 रमाकांत वर्मा, डॉ0 रविकांत वर्मा, डॉ के के वर्मा, डॉ0 पवन नन्दा, अवधेश वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, डॉ0 के के मिश्र, एस के श्रीवास्तव, रामकुमार जयसवाल, आशुतोष साहनी, सुनील श्रीवास्तव, बृजेन्द्र चौधरी, सुमन पांडेय, तृष्णा श्रीवास्तव सहित अन्य कई लोगों ने पूर्व विधायक के संस्मरणो को सभी को बताया और कहा कि विधायक जी मिट्टी से जुड़े हुए व्यक्ति थे, जो पूरे क्षेत्र में जहां भी एक बार किसी से मिल लेते थे उसे जल्दी भूलते नही थे।
विधायक जी का व्यक्तित्व बहुत ही विशाल था, जो सदैव अपनी मातृभूमि उतरौला के विकास और उन्नति पर ही केंद्रित था।
विधायक जी ने क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था के सुधार के लिए बहुत ही बड़ा भागीरथ प्रयास किया था जिसके फलस्वरूप पूरे क्षेत्र में महिला शिक्षालयों की स्थापना हुई और महिलाओं की शिक्षा में क्रांतिकारी परिवर्तन आया।
अब दूर दराज के लोग भी अपनी बालिकाओं को सुलभ और सहज रूप से शिक्षा दिला रहे हैं। पूर्व विधायक ने क्षेत्र में गंगा जमुनी तहजीब को जीवंत रखा था, जिसका अनुसरण आज उनके परिवार द्वारा भी किया जा रहा है।
कार्यक्रम में उतरौला के विधायक रामप्रताप वर्मा की धर्मपत्नी सुनीता वर्मा ने प्रतिमा पर माल्यार्पण करके अपना श्रद्धा सुमन समर्पित किया।
राहुल वर्मा, अंशू वर्मा, नीलम बिस्वास, पदमा वर्मा, जय वर्मा, शुभम वर्मा, सार्थक, पुनीत, समीर, शशांक, आर्यन, इशिका, शिवांग, विकास शर्मा, अरविंद पुष्कर व बीरेंद्र शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ