अखिलेश्वर तिवारी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दूसरी बार मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण अवसर पर मुख्यमंत्री का दूसरा घर कहे जाने वाले शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में संतों द्वारा विशेष पूजा एवं अनुष्ठान आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण करते ही मन्दिर पर मिठाई बाटा गया। वहाँ पर लोगो ने भांगड़े की थाप पर नाचकर खुशी मनाया।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ लेते ही शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन सहित पूरे जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 2.0 कार्यकाल को लेकर खुशी की लहर दौड़ गई।
मन्दिर देवीपाटन पर मन्दिर पर मौजूद सन्तो द्वारा प्रातःकाल से ही विशेष पूजा एवं अनुष्ठान किया जा रहा था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ लेते ही मन्दिर देवीपाटन में उपस्तिथ श्रद्धालुओं को मिठाई बाँटा गया।
तुलसीपुर नगर में भी लोगों में उत्साह देखा जा रहा था। देवीपाटन मंदिर पर मुख्य पुजारी योगी अमरेंद्र नाथ के अगुवाई में संतों द्वारा विशेष अनुष्ठान किये गये। मंदिर पर ढोल नगाड़े बज रहे थे।
मंदिर पर पहुंच रहे श्रद्धालु एवं वहाँ पर निवास कर रहे लोगों ने ढोल नगाड़े की थाप पर खूब खुशी मनाते हुए थिरकते रहे। मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल तुलसीपुर के प्रांगण में वहाँ पर उपस्तिथ शिक्षकों द्वारा पटाखे दागे गये।
इस अवसर पर लोगो ने अबीर और गुलाल के साथ होली खेली। देवीपाटन मंदिर के मुख्य पुजारी योगी अमरेंदर नाथ ने कहा कि प्रदेश में पुनः विकास के साथ ही साथ धर्म का शासन होगा। तुलसीपुर के भाजपा एवं सामाजिक संस्थाओ द्वारा खुशी मनाई गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ