Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर गोष्ठी का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । 


विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के विषय में छात्र छात्राओं को जानकारी दी ।



 4 मार्च को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस‘‘ मनाया गया। 


विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने शहीदों के चित्रों पर माल्यापर्ण करके द्धीप प्रज्जवलित किया तथा बच्चों को बताया कि भारत में प्रति वर्ष 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। 


इसी दिन से ही एक सप्ताह तक चलने वाला सुरक्षा अभियान भी शुरू हो जाता है। 4 मार्च, 1966 को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना हुई थी। 


कार्यस्थलों पर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस देश के सिक्यूरिटी विभाग एवंम उन सभी सोल्जर को जाता है, जो देश को सुरक्षा प्रदान करते है। 


इन सभी के कारण ही देश की सीमायें सुरक्षित रहती है और इन्ही के कारण देश में शांति एवम् आवाम में सुरक्षा का भाव होता है। 


इस दिन सभी देशवासी, इन सभी सुरक्षाबलों का तहे दिल से अभिवादन एवं नमन करते है। साथ ही यह भी बताया कि यह दिवस उन सभी बलिदानियों को समर्पित है, जिन्होनें अपना रक्त देकर देश की सुरक्षा की। 


इस दिन हिंदुस्तानी उनके हौसले और जोश को सलाम करता है। ऐसे शहीद की शहादत को शब्दों को कोई कैसे बताये, ये तो दिल में जगह बनाते हें, अपने कर्मा से ये आवाम के दिलों मे बस जाते है। 


इस साल 2022 में हम राष्ट्रीय स्तर पर 51वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मना रहे है। ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस‘‘ के अवसर पर विद्यालय में सभा का अयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं सहित उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर अपना-अपना विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज हम सब बलिदान हुए सैनिकों को नमन करते है तथा यह प्रतिज्ञा लेते है कि हम सभी लोगों को चाहिए कि जहां कही भी हमारे देश के जवान हमको मिलें, हमें उनका सम्मान करना चाहिए। 


इस अवसर पर सपना उपाध्याय नें अपना विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि जो सैनिक अपनी जान हमारे राष्ट्र की सुरक्षा के लिए गवां चुके है, उन्हे तथा जो हमारे देश की सीमाओं पर लग करके हमारी सुरक्षा करते है, उन सभी को कोटि-कोटि प्रणाम । 


इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), आशुतोष मिश्रा, अखिलेश शुक्ला, कपिल निषाद, डी0डी0 पाण्डेय, मुकेश गुप्ता, आकृष्ट शुक्ला सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएंं मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे