Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:सर्व शिक्षा समिति करेगी सम्मानित


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में विभिन्न समाजसेवी शैक्षणिक व खेलकूद संगठनों से जुड़े स्वतंत्र पत्रकार व जे एस आई स्कूल पचपेड़वा के फाउंडर प्रबन्धक सग़ीर ए खाकसार को सर्व शिक्षा समिति आगामी 20 मार्च को सम्मानित करेगी। उन्हें यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाएगा ।


सर्व शिक्षा समिति के प्रबन्धक शाहिद आलम खान व अध्यक्ष रवींद्र कुमार वर्मा ने बताया कि 20 मार्च को गैंसड़ी के नूर पब्लिक इंटर कालेज में अयोजित प्रतिभा खोज सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सग़ीर ख़ाकसार को सम्मनित किया जाएगा। 

शाहिद ने बताया कि सग़ीर खाकसार शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था तालीमी बेदारी यूपी के अध्यक्ष है और समिति के आग्रह पर एक गरीब छात्र को अपने पचपेड़वा स्थित जे एस आई विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा भी उपलब्ध करवा रहे हैं। 

उन्होंने अनाथ बच्चों को निः शुल्क शिक्षा उप्लब्ध करवाने की भी घोषणा की है। खाकसार जागृति स्पोर्टिंग क्लब के सह संयोजक व जिला ओलम्पिक संघ सिद्धार्थ नगर के संयुक्त सचिव हैं। 


वीमेन पावर फाउंडेशन सिद्धार्थनगर के कोऑर्डिनेटर भी हैं। ख़ाकसार ने करीब ढाई दशक पहले पत्रकारिता की शुरुआत नेशनल हेराल्ड ग्रुप के नवजीवन अखबार से की थी, जिसकी स्थापना जवाहर लाल नेहरू व नामकरण महात्मा गांधी ने किया था। इस समय वे इण्डो नेपाल पोस्ट नाम से एक वेबपोर्टल का भी संचालन कर रहे हैं । 

आकाशवाणी व दूरदर्शन पर बतौर वार्ताकार आमंत्रित किये जाते हैं। 

देश के राष्ट्रीय समाचार पत्रों व पत्रिकाओं में समसामयिक विषयों पर उनके लेख प्रायः प्रकाशित होते रहते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे