Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अयोध्या में 22 मार्च को बुढ़वा मंगल पर होगा दंगल: पहलवान घनश्यामदास

वासुदेव यादव

अयोध्या। बुढ़वा मंगलवार 22 मार्च को श्याम क्लब परिशर  में विराट दंगल का आयोजन होगा। 


जिसमें देश राज्य व जनपद के सैकड़ो पहलवान शामिल होंगे और अपना दमखम दिखाएंगे। 


दंगल देखने हेतु काफी लोगो को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में अयोध्या के परम पूज्य सन्त महंत सम्भ्रांतजन नेताद्वय अधिकारीगण सहित अन्य का विशेष सहयोग है और सभी को दंगल में आमंत्रित भी किया गया है। 


दंगल दोपहर से शुरू होगा जो सायंकाल तक चलेगा। यह दंगल 1974 से सतत अब तक बुढ़वा मंगलवार को होता रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे