हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाउपाध्यक्ष आंनद सिंह ने मनकापुर उपजिलाधिकारी कृति प्रकाश भारती को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि पूरे तहसील क्षेत्र में ग़ैरमानको के संचालित हो रही मांस की दुकानों को तत्काल बंद करा कर उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाए।
इसी क्रम में दूसरी बिंदु में मांग की है कि सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक समस्त वाद्य विस्तारक यंत्रो को तत्काल बंद कराया जाए।
जिलाउपाध्यक्ष ने उक्त ज्ञापन की प्रति जिलाधिकारी गोण्डा एवं सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को भी भेजी है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान अधिवक्ता श्याम लाल शुक्ला,कुणाल सिंह,आलोक कुमार सिंह, नितिन सिंह, शिवा उपाध्याय, महेश मोदनवाल, संतोष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ