Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

रानीगंज विधानसभा में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के पंडित का पुरवा ग्राम सभा में होली मिलन समारोह संपन्न हुआऔ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सांसद संगम लाल गुप्ता एवं पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया। 


मुख्य अतिथि ने जनमानस को होली की बधाई देते हुए कहा कि ब्राह्मण इस धरती के देवता है ब्राह्मण से विरोध करके कोई भी पुष्पित पल्लवित नहीं हो सकता है 


समाज में समरसता हेतु कार्य सदा ब्राह्मणों ने किया है होली का पर्व एक दूसरे के भाईचारे का संदेश देता है चाहे छोटा हो या बड़ा चाहे किस धर्म और किस जाति का ही हो सभी व्यक्ति होली के इस पर्व पर सभी गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे का सम्मान करते हुए होली मिलते हैं 


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने कहा कि अहंकार भगवान का आहार है कोई भी व्यक्ति चाहे जितना उच्च पद पर ही क्यों ना आसीन हो उसे अहंकार नहीं करना चाहिए आज देश के प्रधानमंत्री मोदी जी अपनी विनम्रता ईमानदारी के कारण ही इतने उच्च पद पर विराजमान हैं लोक संस्कृति हमारी भारतीय संस्कृति का  प्राण है ।


विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास ने कहा कि होली असत्य पर सत्य अधर्म पर धर्म की और शक्ति पर भक्तों की विजय का प्रतीक है हिरण कश्यप के मान मर्दन के लिए ही भगवान नारायण नरसिंह स्वरूप में अवतार लिए थे और भक्त पहलाद की रक्षा किए थे 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से आचार्य आलोक, संतोष दुबे, करुणा शंकर मिश्र, अच्युतानंद पांडे, हरिशंकर मिश्र, लल्लन तिवारी, विवेक मिश्रा प्रभाकर मिश्रा, आशीष मिश्रा आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे