पं श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) क्षेत्र के जलालपुर गांव में लोगों के सामूहिक सहयोग से नौ दिवसीय श्री चण्डी महायज्ञ एवं वेदांत संत सम्मेलन का आयोजन किया गया है!
जिसका शुभारंभ बुधवार को प्रायश्चित पूजन के बाद भव्य कलश यात्रा निकाल कर किया गया!
कलश यात्रा जलालपुर गांव में स्थित काली मंदिर से शुरू होकर नवाबगंज कस्बे तक गई!
इस कलश यात्रा में गांव की सैकड़ों महिलाएँ शामिल हुईं साथ ही कलश यात्रा में गांव के लोगों ने डीजे पर बज रहे भजनों पर नाचते गाते हुए कलश यात्रा की अगुवाई की!
जलालपुर गांव के ग्राम प्रधान जग प्रसाद ने बताया कि गाँव की समृद्धि और खुशहाली के लिए लोगों के सहयोग से गांव के काली मंदिर पर नौ दिवसीय श्री चण्डी महायज्ञ एवं वेदान्त संत सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें अवध धाम के ब्रम्हाशंकर शास्त्री जी महाराज और बनारस मंडल के डेकारानंद जी महाराज यज्ञ अध्यक्ष हैं! इस कार्यक्रम में 24 गुरुवार को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश एंव बेदी रचना की जाएगी!
27 मार्च रविवार को अरूणी मंथन एवं अग्नि देव का प्राकट्य शाम 05 बजे किया जाएगा और 31 मार्च गुरुवार को पूर्णाहुति यज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है!
23 मार्च बुधवार से भव्य कलश यात्रा के साथ श्री चण्डी महायज्ञ एवं वेदान्त संत सम्मेलन का शुभारंभ किया जा चुका है!
भव्य कलश यात्रा के दौरान गांव के प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार, जवाहर लाल गुप्ता, राम सिंह, लाल सिंह, प्रवेश पांडे, जगदंबा, भगौती सिंह, सुनीता, पूनम पांडे, धनपता, विमला, रोहनी सिंह, रानी सहित गाँव और क्षेत्र के लोग सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे!




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ