पं श्याम त्रिपाठी
गोण्डा:मनकापुर के मॉडल शाप की दुकान पर कार्यरत कर्मी को मनकापुर रेलवे स्टेशन चौराहा पर एक चाय की दुकान पर मारने पीटने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
बिहार प्रांत के वैशाली जिले के थाना राधोपुर के ग्राम फतेहपुर निवासी राशेन्द्र सिंह पुत्र जयनंदन सिंह ने पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि पीडित मोहल्ला गांधी नगर में स्थित मॉडल शाप की दुकान पर सेल्समैन के पद पर कार्यरत है।
सोमवार की शाम को वह रेलवे स्टेशन चौराहा पर एक दुकान पर चाय पीने गया था।जहां पर पहले से ही बैठे विनय सिंह उर्फ वीनू व प्रदीप सिंह उर्फ कुंदन सिंह निवासी ग्राम बेनीपुर ने अचानक अभद्रता करने लगे।
जब विरोध किया तो उक्त लोग उसे मारने-पीटने लगे वहां लोग इकट्ठा होने लगे तब वह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान भी कर लिया गया है।जल्द ही कार्यवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ