नवाबगंज:विद्युत चोरी में 06 लोगों पर दर्ज हुआ एफआईआर

पं श्याम त्रिपाठी 

नवाबगंज (गोंडा) अवैध विधुत कनेक्शन चलाने वालों और बकायेदारों के विरूद्ध विद्युत विभाग ने आक्रामक रुख अपना लिया जिसके तहत गांव - गांव विभाग द्वारा बकाया वसूली और अवैध कनेक्शन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। 


इसी क्रम मंगलवार को विद्युत विभाग द्वारा उप खंड अधिकारी नवनीत सिंह और अवर अभियंता गुड्डू यादव के नेतृत्व में नवाबगंज   के विभिन्न गांवों में अभियान चलाया गया।



उप खंड अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 06 लोगों के खिलाफ अवैध बिजली चोरी करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गयी है।



जिसमें कटरा शिवदयालगंज के 02, दुर्जनपुर घाट के गेंडसर में 01, नकहरा गांव के 03 लोगों पर बिजली चोरी करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने