दिनेश कुमार
गोण्डा। डीएम डाक्टर उज्जल कुमार के कडे निर्देश का असर गांवो में बने अपात्र राशन कार्ड धारकों में दिखने लगा है।
एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती ने बताया कि मनकापुर में पात्र गृहस्थी के 11 कार्डधारकों ने अपने अपने राशन कार्ड को पूर्ति निरीक्षक शिव प्रकाश से मिलकर स्यंम कार्यालय में आकर समपर्ण कर दिया है।
बताते चले डीएम ने सख्त लहजे में कहा है कि अपात्र कार्ड धारक स्यंम कार्ड समपर्ण कर दे तो अच्छा होगा।
अन्यथा सत्यापन के दौरान यदि अपात्र पाये गये तो गेहूं 24 रुपये प्रति किलोग्राम तथा चावल 32 रूपये प्रति किलोग्राम ,चना,नमक,तेल की वसूली बाजारू दर के भाव से वसूल की जायेगी। इसका असर दिखना शुरू हो गया है।
इन पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों ने किया स्वयं पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में आकर कार्ड समर्पणः
रंजना पत्नी चन्द्रवीर सिंह, मीना सिंह पत्नी राम किशोर,गिरीश सिंह पुत्र अमरेन्द्र सिंह, सावित्री पत्नी विजप पाल,गीता देवी पत्नी राजकुमार,कुशलावती पत्नी राजमन ,मुटरा पत्नी रामशंकर,किरन पत्नी रजत कुमार, शेहरबानों पत्नी आजम,विमला पत्नी मेहीलाल।
अंतोदय अन्नयोजना कार्ड धारकः
मंजू शुक्ला पत्नी देवनाथ ने कार्यालय में आकर अपात्रता का कारण बताते हुए कार्ड को समपर्ण कर दिया है।
ये सभी ऐसे लोग हैं जो सरकारी नौकरी,ट्रेक्टर ,हारवेसाटर,एसी,05 केवी अथवा उससे बडा जनरेटर,परिवार में05 एकड से अधिक भूमि,एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस है।
एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती तथा पूर्ति निरीक्षक शिव प्रकाश ने जारी किया कडा फरमानः
एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती ने बताया कि सभी अपात्र लोग स्यंम कार्ड आत्मसमपर्ण कर दे अन्या जांच के दौरान पकडे जाने पर बख्शा नहीं जायेगा।
ऐसे लोग जो अपात्र होते हुए भी लाभ ले रहे उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम -2013 के निहित प्राविधानों के तहत कडी कार्यवाई की जायेगी। तथा जितने भी राशन कार्ड बनने की तारीख से सत्यापन की तारीख तक लिया होगा ।
सबको जोडकर वसूली की जायेगी।