दिनेश कुमार
गोण्डा। एसपी संतोष कुमार मिश्र के फरमान पर कोतवाल संजय कुमार गुप्ता की अगुवाई में कस्बा मनकापुर में अभी अभी पैदल गश्त निकाला गया है।
त्यौहार एवं शांति,सुरक्षा को लेकर कोतवाली से भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सब्जी मंडी, रफी नगर,भगत सिंह नगर,शास्त्री नगर, आजाद नगर मोहल्ले में गश्त चल रहा है।
एस एस आई राजेश कुमार पान्डेय कोतवाल के साथ पैदल गश्त करते हुए बीच बीच में लोगो से कुशल क्षेम भी पूछते नजर आ रहे है।
कोतवाल संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि यह रूटीन गश्त है जो प्रतिदिन शाम के समय निकाला जाता है।
Tags
gonda