रजनीश/ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। लावारिस अवस्था में मिली चार वर्षीय बालिका को पुलिस ने परिजनों से मिलाया। नगर करनैलगंज के मोहल्ला सर्फ़रा...
रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। लावारिस अवस्था में मिली चार वर्षीय बालिका को पुलिस ने परिजनों से मिलाया।
नगर करनैलगंज के मोहल्ला सर्फ़राजगंज निवासी जलील की पत्नी बाजार के लिये निकली थी।
उसी बीच उसकी 4 वर्षीय पुत्री शायरा भी उसका पीछा करते हुये निकल पड़ी और चौक घण्टाघर पहुंचकर वह घर का रास्ता भूलकर रोने लगी।
कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही नगर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा, सिपाही विकास यादव, नीलेश कुमार सिंह को मौके पर भेजा गया।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम बालिका को पुलिस चौकी ले आई। वह अपना नाम व पता भी नही बता पा रही थी।
सिपाही संदीप, नीलेश गुप्ता, आशुतोष शर्मा, एजाज खां आदि पुलिस कर्मी उसकी सेवा में लग गये।
कोई कपड़े ले आया तो कोई चॉकलेट लाकर खिला रहा था। वहीं कुछ पुलिसकर्मी उसके परिजनों का पता करने में लग गये।
करीब तीन घण्टे में पुलिस ने उसके घर पहुंच गई और उसकी माँ को बुलाकर बच्ची को उसके हवाले कर दिया।
इस कार्रवाई पर क्षेत्र की जनता पुलिस की सराहना कर रही है।
COMMENTS