वेद व्यास त्रिपाठी प्रतापगढ़। वित्तीय वर्ष 2022-23 से दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं के बायोमैट्रिक अटेण्डेंस प्रक्रिया लाग...
वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। वित्तीय वर्ष 2022-23 से दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं के बायोमैट्रिक अटेण्डेंस प्रक्रिया लागू किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि छात्र/छात्राओं के बायोमैट्रिक अटेण्डेंस प्रक्रिया लागू की जाये एवं भौतिक रूप से कक्षाओं के संचालन होने पर छात्र/छात्राओं की बायोमैट्रिक उपस्थिति को प्रत्येक माह संस्थान द्वारा छात्रवृत्ति पोर्टल पर दिये गये लिंक के माध्यम से अपलोड भी करना होगा।
उन्होने छात्रवृत्ति से सम्बन्धित शासनादेश में वर्णित बिन्दुओं के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। बैठक में जनपद के दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।
COMMENTS