Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज:शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी, 14 परिवारों के आशियाने जलकर खाक

रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। दो गांवों के 14 परिवारों के पास तन पर पहने कपड़े को छोड़ कुछ भी नही बचा सब कुछ आग में जलकर राख हो गया।


बिजली की शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी से एक ही ग्राम पंचायत के दो अलग अलग मजरों में आग से 14 लोगों घर जलकर राख हो गया।

किसी भी घर में कुछ भी अवशेष नही बचा। पहली घटना कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम सकरौरा ग्रामीण के मजरा कुन्नू पुरवा का है।

ग्राम प्रधान प्रयागदत्त गुप्ता ने बताया कि यहां बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई।

जब तक लोग कुछ समझ पाते तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक आशियाने को अपने आगोश में लेने लगी।

ग्रामीणों ने अथक प्रयास करके आग पर काबू पाया गया तब तक रामकिशुन, पारसनाथ, दिलीप कुमार, मुनेश्वर व विजय कुमार का घर मय गृहस्थी जलकर राख हो गया।


 वही दूसरी घटना सरयू डिग्री कालेज के समीप बेलवा सम्मय टेपरा गौशाला की है। यहां भी तेज हवा के झोंकों से बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई। 


ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे तब तक आग ने अपना उग्र रूप धारण कर लिया। एक के बाद एक घर को अपने आगोश में लेने लगी। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। मगर तब तक राघौराम, भवानी प्रसाद यादव

 देवीदीन यादव, जवाहिर, ननकऊ, जनकराज, देवीदीन, शिवशंकर, आशाराम एवं गुड्डू का छप्पर का घर मय गृहस्थी जलकर राख हो गया। 


सूचना पाकर मौके पर मय फोर्स पहुंचे कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने फायर का वाहन बुलाकर आग को पूरी तरह शांत कराया। 


वहीं नायब तहसीलदार अनीश सिंह व रंजन वर्मा के साथ राजस्व निरीक्षक अवधेश द्विवेदी व हल्का लेखपाल रमेशचंद जांच कर रहे थे। 


राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी ने बताया की दोनो गांव मिलाकर कुल 14 घर जले हैं। जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे