पीड़ित का आरोप रमाकांत पांडे प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के ढिंढुई गांव निवासी राम अकबाल हुसैन उर्फ साधु 65 का आरोप है कि पु...
रमाकांत पांडे
प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के ढिंढुई गांव निवासी राम अकबाल हुसैन उर्फ साधु 65 का आरोप है कि पुत्र जमाल पत्नी रुखसाना बानो व नाती गुलजार अहमद व शहजाद परिवार के सभी लोग आपसी विवाद के चलते प्रार्थी की जमीन हथियाने के चक्कर में आए दिन मारपीट व जान से मारने की धमकी देते हैं ।
पीड़ित के कथन अनुसार कई बार परिवार के लोगों द्वारा जान से मारने का प्रयास किया गया ।
पीड़ित का गला दबाया गया ए मामला लगभग 1 वर्ष से चल रहा है पीड़ित का मोबाइल भी छीन लिया गया है ।
परिवार के लोगों द्वारा रोटी खाने को है मजबूर राम अकबाल प्रार्थी द्वारा मामले की तहरीर आज दिनांक 19 4 2022 मंगलवार दोपहर पट्टी कोतवाली पहुंचकर तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
COMMENTS