वेद व्यास त्रिपाठी प्रतापगढ़ के लालगंज में शासन द्वारा दिये गये निर्देश के तहत अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेले का लालगंज एवं ...
वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के लालगंज में शासन द्वारा दिये गये निर्देश के तहत अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेले का लालगंज एवं सांगीपुर सीएचसी में आयोजन किया गया।
स्थानीय सीएचसी मे हुए स्वास्थ्य मेले के कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद संगम लाल गुप्ता ने किया।
मेले मे पांच सौ सत्तर रोगियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। वहीं मेले को लेकर प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षिक प्रदर्शनी, नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता प्रदर्शनी, आयुष विभाग व बाल विकास विभाग की भी प्रदर्शनी लगाई गई।
सांगीपुर सीएचसी में लगे स्वास्थ्य मेले मे छः सौ तीस मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
मेले मे पहुंचे सांसद संगम लाल गुप्ता ने केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकारों द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के लिए वरदान बताया।
वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने अमृत महोत्सव से जुड़े स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्रभावी बनाये जाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
स्वास्थ्य मेले का लालगंज मे अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता तथा सांगीपुर मे अधीक्षक डा. आनन्द तिवारी ने संयोजन किया।
इस मौके पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. टीपी शर्मा व डा. एससीएल द्विवेदी, बीपीएम बृजेश पाण्डेय, डा. शिल्पी सिंह, ईओ सुभाषचंद्र सिंह, मुख्य सेविका पूर्णिमा मिश्रा व इन्द्रकली, अभिषेक पाण्डेय, विवेक उपाध्याय, सुधीर
COMMENTS