लालगंज:दिनदहाड़े छिनैती से हडकम्प,बदमाशों ने चाकू से किया हमला

रविकांत द्विवेदी

प्रतापगढ़ के लालगंज मे बाइक सवार चार बदमाशों ने युवक को लहूलुहान कर दो हजार रूपये नकदी छीनकर भाग निकले। 


संग्रामगढ़ थाना के मोहम्मदपुर खास निवासी बालकृष्ण सरोज का पुत्र संदीप सरोज अपनी ससुराल प्रतापगढ़ से बुधवार को दोपहर मे बाइक से वापस आ रहा था। 


इसी बीच लालगंज कोतवाली के अनेहरा गंाव के पास निर्जन स्थान पर दो बाइक पर सवार चार बदमाश आ धमके। 


बदमाशों ने संदीप को रोक कर दो हजार रूपये नकदी छीन लिये। बदमाश उसकी बाइक भी छीनने का प्रयास करने लगे तो पीड़ित ने विरोध किया। 


इस पर बदमाशों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। शोरशराबा होते देख बदमाश मौके से भाग निकले। 


राहगीरों ने संदीप को चुटहिल देखकर उसे इलाज के लिए संग्रामगढ़ सीएचसी भेजवाया। 

दिनदहाड़े छिनैती की जानकारी होते ही लालगंज पुलिस मे भी हडकंप मच गया। पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी बतायी जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने