कंधई पुलिस ने अपहरण के अभियोग में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल



विनोद कुमार

प्रतापगढ़  के थाना कंधई के उ0नि0  राजकुमार मिश्रा मय टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय में धारा 363, 366 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त पंकज यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी पूरे अन्ती थाना अंतू  को थाना क्षेत्र कंधई के रखहा चौराहा के पास से गिरफ्तार करके जेल भेजने का दावा पुलिस ने किया है। अभियोग से संबंधित अपह्रता को बरामद किया जा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने