बभनजोत: कोटेदार के विरुद्ध हुई कार्यवाही, कोटा निलंबित | CRIME JUNCTION बभनजोत: कोटेदार के विरुद्ध हुई कार्यवाही, कोटा निलंबित
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बभनजोत: कोटेदार के विरुद्ध हुई कार्यवाही, कोटा निलंबित


दिनेश कुमार

गोण्डा। डीएम डाक्टर उज्जल कुमार की सख्ती का असर जनपद की सभी जगहों पर दिख रहा है।


बभनजोत ब्लाक की ग्राम पंचायत मोकलपुर की सस्ते गल्ले की दुकान का अनुबंध पत्र जिला पूर्ति अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।

 बताते चले कि डीएम की ताबडतोड़ छापेमारी से सभी विभाग सहमें सहमें दिख रहे हैं।


गरीबों के राशन वितरण में धाधली करने , घटतौली, ई- पास मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद कार्डधारकों को राशन न देने आदि तमाम शिकायतें हो रही थी। 


शिकायतों के निस्तारण के लिए दुकान का क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्ति निरीक्षक शिव प्रकाश ने जांच किया। 


जांच के दौरान कार्डधारक मोहन,झिनका,शीला, रंजना, रानी देवी,आरती,गंगा,बसंती,सोना,रामरती,गौरा,शांती,मंजू,निर्मा,ममता,मालती,शतीश चन्द्र,गंगाराम सजीवन,मंजीत सहित तमाम कार्ड धारकों व उनके परिवारीजनों से पूछताछ करके उनके बयान दर्ज किये गये। 


जिसमें लोगों घटतौली, अंगूठा लगवाकर राशन न देने की पुष्टि हुई। अनिमितता पाये जाने पर  इसकी रिपोर्ट डीएसओ को भेजी गयी। 


जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएसओ सुरेन्द्र यादव ने दुकान का अनुबंध पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा अग्रिम आदेश तक वितरण व्यावस्था प्रभावित न हो इसके लिए नजदीकी ग्राम पंचायत कमाल पुर के उचितदर विक्रेता राम कुमार सिंह की दुकान से सबद्ध कर दिया है

 यह जानकारी पूर्ति निरीक्षक बभनजोत शिव प्रकाश ने दी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे