बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप के द्वारा स्कूलों में मिट्टी के पात्र में जल रखने की अनोखी शुरुआत



विनोद कुमार

प्रतापगढ़। भीषण गर्मी में प्यास से सभी बेहाल है। इंसान तो पानी मांगकर प्यास बुझा लेता है। 



बेजुबान पक्षी कैसे प्यास बुझाए। पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप, बीबीएफजी ने स्कूलों में पानी रखने के मिट्टी के जल पात्र वितरण की अनूठी पहल की है। 


बुधवार को जोगापुर माडल, मिडिल और सहोदरपुर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों और टीचरों को जल पात्र दिया गया। बच्चों ने पेड़ों के नीचे गड्ढा खोदकर उसमें पात्र को रखकर पानी भरा। 


उन्होंने रोज याद करके पात्र में पानी भरने का संकल्प लिया। टीचर लक्ष्मी पटेल ने बच्चों और अभिभावको से गर्मी में घरों,छतों और आसपास के पेड़ों के पास पक्षियों के लिए पानी से भरा बर्तन और खाने की चीजें जरूर रखें। टीचर उमा मिश्रा ने पक्षियों के साथ पशुओं का भी ध्यान रखने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने