दिनो-रात बिजली कटौती की भरमार-कहाँ सो रहे हो सरकार



गोण्डा:इलेक्सन खत्म, बिजली खत्म !जनता के बीच ये स्लोगन बना हुआ है। 

जनपद के डुमरिया डीह, वजीरगंज, तरबगंज पावर हाउस से जुड़े विभिन्न कस्बो  गांवो का बुरा हाल है।


विधान सभा चुनाव के बाद से सुरु हुई बिजली कटौती जैसे जैसे चिलचिलाती धूप बढ़ती जा रही है वैसे वैसे बिजली कटौती भी बेतहासा बढ़ती जा रही है।


शहर हो या गांव कही भी बिजली दर्शन नही है। दिनभर तो कटौती होती ही है लेकिन शाम होते ही बिजली कटी तो कब आएगी, आएगी कि नही आएगी कुछ पता नही।


 सूबे के मुख्यमंत्री योगी जी ने इस संबंध में अधिकारियों को शख्त हिदायत दी है कि बिजली कटौती रोस्टर के अतिरिक्त नही होनी चाहिए ।


लेकिन क्या मजाल है कि इस आदेश का अधिकारियों पर जूं तक रेंग जाए। पहली बात जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों के फोन उठते नही, यदि उठे भी तो रटा रटाया यही जवाब कि "रोस्टर चल रहा है"। 


24 घंटे में बामुश्किल 04 घंटे बिजली मिल पाती है।जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों के इस मनमानी पर योगी जी का बुलडोजर कब चलेगा, जनता टक-टकी लगाए  इंतजार कर रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने