बढ़ती मंहगाई तथा बेरोजगारी हो उठी है चिन्ताजनक:मोना | CRIME JUNCTION बढ़ती मंहगाई तथा बेरोजगारी हो उठी है चिन्ताजनक:मोना
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बढ़ती मंहगाई तथा बेरोजगारी हो उठी है चिन्ताजनक:मोना



गौरव तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने मंगलवार को कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई की। विधायक मोना ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर क्षेत्रीय विकास कार्यो को लेकर चर्चा की। 


कैम्प कार्यालय पर क्षेत्र से पहुंचे लोगों की समस्याओं के निस्तारण कराये जाने के लिए उन्होेनंे सम्बन्धित अफसरों से वार्ता भी की। 


विधायक मोना ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह क्षेत्र मे संचालित कराये जा रहे विकास कार्यो की गुणवत्ता पर भी नजर रखें। बढ़ती मंहगाई को चिन्ताजनक ठहराते हुए कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने भाजपा सरकार पर तंज कसा कि वह एक तरफ आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है तो दूसरी तरफ भुखमरी से देश व प्रदेश के विभिन्न हिस्सों मे किसान तथा लड़कियां तक अभी भी आत्महत्या को विवश देखी जा रही है। 


विधायक आराधना मिश्रा मोना ने क्षेत्र के उदियापुर, नौबस्ता, देउम, मंगापुर तथा सांगीपुर वार्ड मे भी लोगों से मुलाकात कर मजबूत विकास के लिए सहयोग मांगा। बाबा घुइसरनाथ धाम मे दर्शन पूजन कर विधायक मोना ने यहां भी पर्यटन विकास से जुड़ी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। 


विधायक ने शिक्षक रामबोध शुक्ल के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना जताई। दौरे मे सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, लालगंज प्रमुख अमित प्रताप सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, झुन्ना तिवारी, श्रीकांत मिश्र, प्रभात ओझा, अनिल पाण्डेय, छोटेलाल सरोज, मुरलीधर तिवारी आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे