भाई बहन के रिश्ते हुए कलंकित:मामूली विवाद मे भाई ने बहन को मारी गोली , मौके पर हुई मौत

गौरव तिवारी

प्रतापगढ़ के  थाना जेठवारा क्षेत्र मे नही थम रहा जुर्म क़ी रफ़्तार, अपराधियों के हौंसले हुये बुलंद खाक छान रही पुलिस, 


मामला थाना जेठवारा क्षेत्र के रामचंद्रापुर गाँव का है  जहाँ एक ही परिवार के सगे भाई धीरज शुक्ला ने अपनी सगी बहन गुड़िया शुक्ला क़ी अबैध तमंचे से गोली मार कर हत्या कर दी | 


जिस बहन ने अपने भाई क़ी सलामती के लिए बांधती थी राखी उसी भाई ने मोबाइल के मामूली विवाद मे मार दी गोली रिश्ते का हुआ ।


कत्ल भाई ने ही बहन का कर दिया, कत्ल क्षेत्र में फैली सनसनी।


जिले में चुनाव बीतते ही नए नए मामले आ रहे सामने जिसमे अपने ही बने अपनो के जान के दुश्मन भाई बहन के बीच मोबाइल का विवाद इस तरह बढ़ गया की भाई ने अपनी बहन को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।


जेठवारा पुलिस से जानकारी ली गई तो बताया की मोबाइल के विवाद से गुड़िया के भाई धीरज शुक्ला ने उसकी हत्या कर दी, जो पुलिस की गिरफ्त से फरार है, पुलिस है मौके पर मौजूद।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने