मनमाफिक चंदा न देने पर दबंगों ने घर पर फेंका बम


पीड़ित का आरोप

विनोद कुमार

खबर प्रतापगढ़ के कुंडा से है जहां अफ्तारी के समय घर पर फेंका बम,बम के हमले से मां बेटे हुए घायल तथा घायलों को उपचार के लिए भेजा गया हॉस्पिटल,


 आपको बता दें कि बसहवी गांव क्या है पूरा मामला जोकि कुंडा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आता है ।


तरावीह के चंदे को लेकर राजू का आरोपियों से  विवाद हो गया था, घायल युवक राजू ने बताया कि पांच लोगो ने मेरे घर पर बम फेंका है ।


इसलिए मैं इन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दे रहा हूं घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई ।


पुलिस मौके पर पहुंची तो एक जिंदा बम पुलिस ने बरामद किया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। 


पीड़ित की तहरीर पर कुंडा कोतवाली की पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए  कार्यवाही करने में जुटी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने