Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ के 3 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज एवं गौरा में मेले का उद्घाटन सांसद संगम लाल गुप्ता द्वारा किया गया।


इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार श्रीवास्तव, डॉ सीपी शर्मा एसीएमओ, राजशेखर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ रजनीश प्रियदर्शी अधीक्षक, सहित विशेष चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ विभिन्न विभाग विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी आशा आंगनबाड़ी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघराय में मेले का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि द्वारा किया गया इस अवसर पर डॉक्टर ए के सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर नौशाद हुसैन अधीक्षक सहित विशेष चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी एनम ,आशा ,आंगनबाड़ी द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया तथा जगहों- जगहों पर मेले में विभिन्न सेवाओं से संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री हेतु स्टॉल लगाया गया तथा मेले में आने वाले समस्त लाभार्थियों का थर्मल स्कैनिंग, हैंड वाशिंग, हेल्पडेस्क के माध्यम से कराई गई। 


विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य योजनाओं तथा कोविड-19 ,परिवार कल्याण कार्यक्रम ,राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम टीकाकरण, ए एस वाई के एस एस के 102 108 एंबुलेंस सेवाओं आयुष्मान भारत योजना कार्यक्रम, संचारी रोग एवं गैर संचारी रोग नियंत्रण के साथ पोषण अभियान स्वच्छ भारत मिशन ,युवा कल्याण विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग ,शिक्षा विभाग पंचायती राज विभाग से सुविधा जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया। 


ब्लॉक स्वास्थ्य मेलों में कुल 1513 व्यक्तियों का पंजीकरण करते हुए उन्हें उपचारित किया गया आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले 13 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनवाए गए 491 व्यक्तियों की डिजिटल हेल्थ आईडी बनवाई गई 48 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया। 


137 गर्भवती महिलाओं स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें संबंधित दवाइयों एवं ब्रह्मा परामर्श प्रदान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे