वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के थाना कंधई क्षेत्र के चलाक पुर कुर्मियान गांव निवासी स्वाले 17 वर्ष पुत्र मोहम्मद रईश गुफरान, 18 वर्ष पुत्र मुस्तकीम सलीम 19 वर्ष पुत्र शब्बीर अहमद रोज की तरह सई नदी में नहाने के लिए गए लेकिन आज हादसा हो गया ।फाइल फोटो
आपको बता दें कि घर से 1 किलोमीटर दूर सई नदी के किनारे चालाक पुर घाट पर स्नान करने गए थे स्नान करते वक्त स्वाले डूबने लगा डूबते हुए देखकर गुफरान और सलीम उसे बचाने के लिए आगे बढ़े।
स्वाले को डूबने से बचाने में गुफरान और सलीम 30 फीट गहरे पानी में चले गए ।आसपास के लोग डूबते हुए देखकर हल्ला गुहार मचाने पर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए ।
घटना की जानकारी परिजनों को मिलने पर गांव के साथ-साथ आस पास के लोग इकट्ठा हो गए घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई ।
थाना प्रभारी कधंई सत्येंद्र सिंह को दी गई भारी फोर्स के साथ फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंचने पर 1 दर्जन से अधिक स्थानीय गोताखोरों द्वारा सलीम और गुफरान को ढूंढने में लग गए।
2 घंटे के बाद गुफरान का शव बाहर निकाला गया, उसके बाद गोताखोरों द्वारा सलीम की खोज करने लगे दोपहर 1:00 बजे के करीब सलीम को भी नदी से निकाल कर बाहर लाया गया ।
पंचनामा कराकर दोनों शवों को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।
हां नहीं
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ