Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । 


विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बजरंगबली हनुमान की भक्ति भाव को प्रदर्शित करने का प्रयास किया ।
जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘श्री हनुमान जन्मोत्सव‘‘ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  


विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी एवं सम्मानित अतिथि डा0 अविनाथ पाण्डेय सीनियर रिपोर्टर हिंदुस्तान एवं डा0 पी0एन0 तिवारी अध्यक्ष पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज नें मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम एवं महाबली श्री हनुमान जी को पुष्प अपर्ण कर द्धीप प्रज्जवलित किया।  

प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने सम्मानित अतिथितियों का बैज लगाकर एवं बुके देकर स्वागत किया । 


उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि महावीर हनुमान जन्मोत्सव आज पूरे भारत देश में मनाया जा रहा है। 


यह त्योहार केवल एक मात्र भारत और नेपाल के एक लोकप्रिय हिन्दु त्योहार है। भगवान हनुमान एक पवित्र एवं सबसे सम्मानित हिन्दू भगवान है जिनके मन्दिर आमतौर पर देश के हर छोटी बड़ी जगहों पर पाये जाते है। 


विद्धानों के अनुसार हनुमान का जन्म त्रेता युग के अन्तिम चरण में चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन हुआ था। इनकी माता का नाम अन्जना था और पिता का नाम केसरी था। 


अन्जना माता का पुत्र होने के कारण इनको आन्जनेय भी कहते है। 


हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में श्री राम दरबार सहित अन्जना पुत्र हनुमान का विद्यालय के आडोटोरियम मे मन्दिर स्थापित करके विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने सम्मानित अतिथियों के साथ आरती उतारी और श्री हनुमान जी का प्रसिद्ध भोज्य प्रसाद लड्डू का भोग लगाकर सभी छात्र-छात्राओं एवं समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं को वितरित किया।  


श्री हुनमान जी के जन्मोत्सव पर एक समूह नृत्य (गीत-झूम झूम नाचे देखो वीर हनुमान) नामक गीत पर वर्णित (श्री हनुमान), आशुतोष मिश्रा, मधुकर (श्री राम, लक्ष्मण), शिवानी मिश्रा (सीता जी) एवं नाव्या, नित्या, सिमर, शुभी एवं इल्मा ने एक सुन्दर अभिनय प्रस्तुत किया। 

इस मनमोहक झांकी का द्श्यांकन करके सभी सम्मानित अतिथियों ने प्रशंसा की। इसी क्रम में अंशिका श्रीवास्तव एवं माशू श्रीवास्तव ने भगवान श्री हनुमान जी के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। 


कार्यक्रम मे कक्षा-1 से 5 तक के बच्चों ने हिन्दी रीडिंग प्रतियोगिता सुभाष, गांधी, आजाद एवं टैगोर हाउस के बीच में हुआ। 


प्रतियोगिता में सुभाष हाउस 183 अंक पाकर चतुर्थ, गांधी हाउस 196 अंक पाकर तृतीय, आजाद हाउस 231 अंक पाकर द्धितीय तथा टैगोर हाउस 232 अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे