वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा लोहग पट्टी के पूरे केवल पुरवा के निवासी के घर मैं खाना बनाते समय चूल्हे सेअचानक आग लग गई।
आग इतनी विकराल थी कि अगल बगल के घरों तक आग फैल गई जिसमें घर के अंदर रखे गृहस्थी के सारे सामान जलकर राख हो गए ।
तथा आसपास बधे जानवर भी बुरी तरह जल गए तथा बंधी बकरियां जल कर मर गई। बता दे की राम निरंजन हरिजन के घर में आग लगने से बगल के , कृष्णा हरिजन, प्रमोद हरिजन, संतोष हरिजन, मुन्ना लाल हरिजन तक आग फैल गई जिससे लाखों रुपये के समान जलकर राख हो गया।
रामनिरंजन ने बताया कि
बेटी की शादी अगले महीने 22 जून को होना निश्चित हुआ है। जिसमें कि हमने अपनी बेटी की शादी में उपयोग में आने वाली सामग्री घर में लाकर रखे थे वह भी सब जलकर राख हो गई।
आग पर किसी तरह पास पड़ोस के गांव वालों ने मिलकर काबू पाया। तथा
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे लेखपाल और राजस्व अधिकारी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ