Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

रवि कांत द्विवेदी

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में 02 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान (दस्तक) अर्न्तविभागीय समन्वय समिति समीक्षा की गयी। 


समन्वय समिति में विभिन्न विभागों द्वारा अभियान के दौरान किये गये विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। 


बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि 59 प्रतिशत गांव में फागिंग करायी गयी है, 5824 कुओं में ब्लीचिंग पाउडर से विसंक्रमित कराया गया है। 


इसी तरह से सर्वे के पश्चात् मात्र 23 मरीजों में लार्वा पाजिटिव पाये गये है। नगर निकाय, पंचायती राज विभाग द्वारा नालियों की सफाई, झाड़ियों का कटान, इण्डिया मार्का हैण्डपम्प की मरम्मत, उथले हैण्डपम्पों का चिन्हांकन, जल भराव वाले स्थलों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव आदि कार्यक्रम कराये गये है। 


जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन विभागों द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी है इनका थर्ड पार्टी द्वारा सत्यापन में भिन्नता पायी गयी है। 


मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि विभागों द्वारा दिये गये आंकड़ों का सत्यापन कराकर 25 अप्रैल 2022 को पुनः प्रस्तुत किया जाये। 


उन्होने सभी नगर निकायों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति तथा नालियों की सफाई, कूड़े का प्रबन्धन आदि की विस्तृत समीक्षा की तथा निर्देशित किया कि शासन के निर्देश के क्रम में तत्काल एक कन्ट्रोल रूम संचालित किया जाये ताकि जलापूर्ति, साफ-सफाई, कूड़े का उठान आदि से सम्बन्धित शिकायत/समस्या जनता द्वारा उपलब्ध करायी जा सके। 


उन्होने जेई जलकल विभाग को निर्देशित किया कि सभी नगर निकायों में जल आपूर्ति की व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट 02 दिनों के अन्दर बनाकर प्रस्तुत करें। 


इसी तरह नगर निकाय के जिला मिशन प्रबन्धक को निर्देशित किया कि सभी नगर निकायों में सफाई के सम्बन्ध में बीट प्लान्ट बनाकर 02 दिवस में उपलब्ध करायें ताकि सफाई एवं जलापूर्ति के सम्बन्ध में विस्तृत कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। 


उन्होने निर्देशित किया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान दस्तक के अन्तर्गत विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यो की रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रस्तुत करने के पूर्व सम्बन्धित अधिकारी स्वयं अपने स्तर पर सत्यापन अवश्य करा लें, अन्यथा किसी अन्य एजेन्सी द्वारा सत्यापन किये जाने पर यदि उनकी रिपोर्ट गलत पायी जाती है तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 


बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मुकेश चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी डीआरडीए आर0सी0 शर्मा, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, डिप्टी सीएमओ डा0 सीपी शर्मा, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे