Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:जिला कारागार का सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया निरीक्षण

गौरव तिवारी

प्रतापगढ़  उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देश व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय शंकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिला कारागार का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नीरज कुमार त्रिपाठी द्वारा निरीक्षण किया गया। 


निरीक्षण के दौरान प्रभारी जेलर भूपेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला कारागार में 1092 बन्दी निरूद्ध जिसमें 942 विचाराधीन बन्दी है। 


इसमें महिला 28 तथा 862 पुरूष एवं किशोर बन्दी 52 है। सिद्ध दोष बन्दियों की संख्या 137 बतायी गयी जिसमें 05 महिला बन्दी व 132 पुरूष बन्दी शामिल है, 03 बन्दी पृथकवास में निरूद्ध है। 


जेल निरूद्ध महिला बन्दियों के साथ कुल 03 बच्चे रह रहें है। जिला कारागार में कोई बन्दी कोरोना पाजिटिव नही है, जिला कारागार को पूरी तरह से सेनेटाइज कराया जा चुका है। 


जेल में बन्दियों के लिये कोरोना जांच की व्यवस्था है। जिला कारागार में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को कोरोना की बूस्टर डोज लगा दी गयी है। 


सचिव द्वारा जिला कारागार में स्थित महिला बैरक, पाकशाला, जेल अस्पताल, लीगल एण्ड क्लीनिक एवं वीडियो कान्फ्रेसिंग रूम, आर0ओ0 प्लान्ट का निरीक्षण किया गया। 


लीगल एण्ड क्लीनिक में चयनित जेल पीएलवी द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी ली गयी एवं लीगल एण्ड क्लीनिक के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अवगत कराया गया कि जेल में कार्यरत 05 सिद्धदोष बन्दी जो पीएलवी के रूप में कार्यरत थे उनमें से 04 बन्दियों की जमानत हो चुकी है। वर्तमान समय में मात्र एक पीएलवी कार्यरत है। 


इस अवसर पर जेल पीएलवी को निर्देशित किया गया कि जिन बन्दियों को अपने मुकदमें की पैरवी हेतु निःशुल्क पैनल अधिवक्ता की आवश्यकता है उनके आवेदन पत्र लिखित रूप में प्राप्त करके उनके आवेदन पत्र रजिस्टर में अंकित करके जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय को उपलब्ध कराये जिससे बन्दियों को उनके मुकदमें की पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जा सके। 


इस अवसर पर सचिव द्वारा जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों को उनके अधिकारों एवं प्लीबारगेनिंग के सम्बन्ध में विधिक जानकारी देते हुये जागरूक किया गया। 


इस अवसर पर जेल विजिटर विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी एडवोकेट द्वारा किशोर बन्दियों को उनके विधिक अधिकारों एवं प्लीबारगेनिंग तथा जमानत के सम्बन्ध में विधिक जानकारी देते हुये जागरूक किया गया। 


निरीक्षण के दौरान जेलर द्वारा जानकारी दी गयी कि जेल में निरूद्ध सभी सिद्धदोष बन्दियों की अपील हो चुकी है जो सम्बन्धित न्यायालयों में विचाराधीन है। 


जेल निरीक्षण के दौरान जेल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिला कारागार की प्रतिदिन साफ सफाई कराये तथा सेनेटाइज कराया जाये। 


जेल में स्थापित लीगल एण्ड क्लीनिक को नियमित रूप से संचालित करते हुये अभिलेखों को दुरूस्त किया जाये। 


इस अवसर पर प्रभारी जेलर/अधीक्षक भूपेश कुमार सिंह व उपजेलर अवधेश प्रसाद राय उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे