हरीश अवस्थी
खमरिया-खीरी।अपराध की दुनिया से काला साम्राज्य स्थापित करने वाले गेंगेस्टरों पर सीएम योगी का हंटर जारी है।
गुरुवार की दोपहर धौरहरा क्षेत्र के कलुआपुर गांव में डीएम के आदेश पर पुलिस व राजस्व टीम ने एक गैंगेस्टर का घर कुर्क कर दिया।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आस पास के घरों में सन्नाटा पसर गया है। वहीं क्षेत्र के अपराधियों में भय का माहौल है।
गुरुवार की दोपहर बाद डीएम के आदेश पर सीओ टीएन दुबे के नेतृत्व में गठित धौरहरा की एक पुलिस टीम व तहसीलदार के नेतृत्व में गठित राजस्व कर्मियों की टीम कोतवाली क्षेत्र के कलुआपुर गांव पहुचीं,जहां गैंगस्टर शरीफ उर्फ नाजिम पुत्र साबिर अली का घर कुर्क कर उसे सील कर दिया ।
तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि डीएम के आदेश पर गैंगस्टर शरीफ का मकान जिसकी कीमत चार लाख पचासी हजार एक सौ रुपए है जिसे गैंगस्टर शरीफ ने जरायम कर अर्जित की थी ।
मामले में डीएम कोर्ट के आदेश पर तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ला सीओ टीएन दुबे ,कोतवाल डीपी शुक्ल, उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह समेत भारी पुलिस बल गैगेस्टर शरीफ के घर पहुंचे ।
जहां मकान के साथ ही घरेलू चल अचल संपत्ति कुर्क कर ली गई। इस बाबत तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि डीएम के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की गई है।
मकान व चल अचल सम्पत्ति सील करके कोतवाल धौरहरा डीपी शुक्ला के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस व राजस्व टीम की कार्रवाई के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई।
पुलिस कार्रवाई के दौरान आस पास के लोग अपने अपने घरों में ही दुबके रहे। जबकि क्षेत्र के अपराधियों में इस कार्रवाई के बाद भय का माहौल है।
अब-तक हो चुकी है कई अन्य कार्यवाही
गुरुवार की दोपहर बाद धौरहरा क्षेत्र के कलुआपुर में सम्पत्ति कुर्क कर शील करने की कार्रवाई कोई पहली नहीं है।
इससे पहले भी तहसील व पुलिस प्रशासन ने तहसील क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर व गैंगेस्टरो की सम्पत्ति कुर्क करते हुए उसे शील किया है।
ईशानगर थाना क्षेत्र के त्रिकौलिया गांव में डीएम के आदेश पर प्रशासन ने गैंगस्टर जाबिर व शाबिर का घर ढहाकर उसकी चल अचल सम्पत्ति कुर्क कर दी थी।
उसके बाद धौरहरा थाना क्षेत्र के गुदरिया गांव में गैंगस्टर मनीराम ( मन्नी ) का दो मंजिला मकान व 0.283 हेक्टेयर भूमि कीमत करीब अट्ठाइस लाख रुपए की सम्पत्ति कुर्क कर शील कर दिया था।
धौरहरा क्षेत्र के ही रामनगर लहबड़ी निवासी गैंगस्टर आलम की एक मोटरसाइकिल सहित करीब चार लाख इकतीस हजार की सम्पत्ति व धौरहरा के मनिहार वार्ड में गैगेस्टर मिश्रीलाल की सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है ।
रामनगर लहबड़ी निवासी गैंगस्टर लतीफ का मकान कीमत आठ लाख तैंतीस हजार चार सौ सत्रह रुपए है । जिसे गैंगस्टर लतीफ ने जरायम कर अर्जित की थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ