हरीश अवस्थी
खमरिया-खीरी।दूसरी पाली में इण्टर कक्षा की भौतिक विज्ञान का पेपर देकर अपने साथी के साथ बाइक से घर जा रहे दोनों छात्रों को सामने से आ रहे तेजगति बाइक सवार ने टक्कर मार दी।
जिसमें एक छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।जबकि दूसरे को हल्की चोटे आयी है। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने उन्हें सीएचसी खमरिया में भर्ती कराया।
जहा से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया गया।इसी बीच रास्ते मे ही घायल छात्र की मौत हो गई।
अचानक हुई छात्र की मौत के बाद परिवार मे गहरे सदमें में आ गया है।
कोतवाली धौरहरा क्षेत्र में गुरुवार को श्रीमती कलावती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज रेहुआ धौरहरा में बोर्ड परीक्षा में इण्टर के भौतिक विज्ञान का पेपर देकर मो.कैफ पुत्र कमाल व आसिफ़ निवासी दर्जिनपुरवा थाना ईसानगर बाइक से अपने घर जा रहे थे।
कुछ ही दूरी चलने के बाद उसको पीलीभीत बस्ती मार्ग के रेहुआ पुल के पास सामने से आ रहे तेजगति बाइक सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया।
जिसमे मो.कैफ गंभीर घायल हो गया।जिसको साथी आसिफ समेत राहगीरों ने आनन फानन में सीएचसी खमरिया में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिलाअस्पताल रेफर कर दिया।
लेकिन जिला अस्पताल जाते समय मो.कैफ की मौत हो गई। मृतक मो.कैफ ईसानगर थाना क्षेत्र के क़स्बा खमरिया में स्थित चंद्रप्रभा इण्टर कालेज में इण्टर साइंस का छात्र था।
जिसका बोर्ड परीक्षा का सेंटर रेहुआ में लगा था। अचानक सड़क हादसे में हुई छात्र की मौत की सूचना पाकर पूरे क्षेत्र में लोगों की आंखे नम हो गई। वही उसका पूरा परिवार गहरे सदमें में है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ