अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के किड्स जोन में गुरुवार को नन्हे-मुन्ने बच्चों को खेलकूद सिखाया गया ।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी के निर्देशन में बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य विधाओं में भी निपुण बनाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार 07 अप्रैल, को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, के किड्स जोन मे बच्चों को ‘‘हाइडेल हाई जम्प एवं कोन जिग जैग रेस‘‘ कराया गया। शिक्षक शिक्षिकाओं ने कक्षा-नर्सरी से यू0के0जी0 तक
के बच्चों को छोट-छोटे हाइडेल पर हाई जम्प तथा रंग बिरंगे कोन से जिग जैग रेस करवाया। बच्चे बड़े उत्साहपूर्वक पढ़ाई के साथ-साथ जम्प तथा रेस में भाग लिये।
कक्षाओं को चार हाउस सुभाष, गाँधी, आजाद तथा टैगोर हाउस में बांटा गया। सभी बच्चे प्रेम पूर्वक मिलजुल कर अपनी हाउस के तरफ से जी-जान लगाकर प्रतियोगिता में भाग लिए। सुभाष हाउस नें हाइडेल हाई जम्प तथा कोन जिग जैग रेस किया।
गांधी हाउस, आजाद हाउस तथा टैगोर हाउस ने बारी-बारी से प्रतियोगिता में भाग लिया। यह प्रतियोगिता पी0टी0आई0 अध्यापिका रश्मि सिंह तथा कक्षा अध्यापिका पूनम चौहान, नीलम श्रीवास्तव, किरन मिश्रा तथा प्रियंका शुक्ला के देखरेख में सम्पन्न हुआ।
किड्स जोन के बच्चे जब सुबह का प्रार्थना करने के बाद अपनी-अपनी कक्षाओं मे ना जाकर खेल के मैदान की ओर जब प्रतिदिन बढ़ते है तो उनकी खुशी का ठिकाना नही रहता।
नये सत्र में नन्हे मुन्ने बच्चे स्कूलों में ज्यादातर रोते हुए ही आते है परन्तु पॉयनियर पब्लिक स्कूल में बच्चे रोते नही बल्कि खुशी से झूमते हुए अपने अभिभावकों के साथ प्रवेश करते है ।
बच्चे नन्हे-नन्हे हाथों से अपने अभिभावकों को बॉय बॉय करके विदा करते है। इन बच्चों को पता है कि उनको सर्वप्रथम बच्चों के पंसदीदा गेम करवाये जायेंगे तत्पश्चात् पढाई करायी जायेगी। स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकायें इस वर्ष अपने बच्चों में अत्यन्त हर्षोल्लास पा रहे है।
इसका कारण यह है कि बच्चे कोरोना काल में न तो स्कूल जा पाये और न ही अपने मनपंसदीदा गेम ही कर पाये।
इसी क्रम में कक्षा-9 की छात्राओं नें बास्केट बाल प्रतियोगिता में भाग लिया । प्रतियोगिता में मासू श्रीवास्तव तथा अदिती श्रीवास्तव ने दो-दो गोल बनाकर अपनी-अपनी टीम को जिताने की कोशिश की, जिसमें पलक सिंह, अतिका यादव, मानवी शुक्ला, फैजा खान, दिव्यांशी पाण्डेय एवं अंशिका श्रीवास्तव ने भी प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी-अपनी टीम को सहयोग किया।
कक्षा-9 के छात्रों ने वॉलीबाल के बारीक गुणों को पी0टी0आई0 अध्यापिका रश्मि सिह द्वारा सीखा। पी0टी0आई0 अध्यापिका ने बच्चों को खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा खेल द्वारा उत्पन्न होने वाले सामूहिक योगदान एवं सहभागिता के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम को देखकर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने प्रशंसा की तथा बच्चों का मनोबल बढाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय अध्यापकगण पूनम चौहान, लता श्रीवास्तव, रूबी त्रिपाठी, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, रीना श्रीवास्तव, प्रियंका शुक्ला सहित अन्य कई लोगों नें इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ