Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर होगा योग अमृत महोत्सव' का आयोजन


गोण्डा: विश्व स्वास्थ्य दिवस वर्ल्ड हेल्थ डे 7 अप्रैल को मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 7 अप्रैल 1948 को इसकी स्थापना की गई थी। 


यह दिवस मनाने के पीछे उद्देश्य है कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए। वर्तमान समय में तमाम वैश्विक महामारी ने पांव पसार दिया है। ऐसे में हमें स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य दिवस के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है।



दुनिया भर में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य के क्षेत्र में 7 अप्रैल के दिन को वैश्विक स्तर पर हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। 


स्वास्थ्य दिवस को मनाने का मकसद यही है कि दुनिया में हर व्यक्ति तक अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाया जाए। जिससे कि लोग स्वयं भी व आने वाले परिवार के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो कर निरोग रहें। 


इसके साथ ही इस दिवस को मनाने का उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य व इससे जुड़ी समस्याओं पर विचार-विमर्श करना भी है। 


साधारण शब्दों में कहें तो इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के लोगों की हेल्थ के लेवल को ऊंचा उठाना तथा इसके के प्रति लोगों को जागरूक करना है। 


ऐसे में इस साल विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम 'हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य है। भारत विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर 'योग अमृत महोत्सव' मना रहा है। 


जिसे आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में गोण्डा जिले में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जिला अस्पताल के सीएमएस सुरेंद्र कुमार रावत ने बताया कि आज हम लोग विश्व स्वास्थ्य दिवस मना रहे हैं। 


ऐसे में उन्होंने गर्मी के दिनों में पनपने वाली बीमारियों के प्रसार पर स्वास्थ्य जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस मौसम में सर्दी, जुखाम का खतरा लोगों के स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है। ऐसे में लोगों की जागरूकता के लिए कई शाखाएं भी चलाई जा रही हैं। 


इस मौसम में लोगों को अपने घरों से कम बाहर निकलना चाहिए व यदि बाहर निकलते हैं तो पानी पीकर अवश्य निकलें। अपनी अच्छी सेहत के लिए घर का बना खाना खाएं व सावधानी बरतें और बाहर का भोजन खाने से बचें। 


वहीं कोरोना की तीसरी लहर पर बोलते हुए सीएमएस ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर लगभग समाप्त हो गई है। लेकिन लोगों को अभी भी सावधानी बरतनी चाहिए। 


संक्रमण से बचने के लिए हमे भीड़ भाड़ वाली जगह पर कम जाना चाहिए व सोशल डिस्टेंस का ध्यान देना चाहिए।


इस साल की थीम

बता दें कि हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम निर्धारित की जाती है। वहीं इस साल विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य (Our planet, our health) है। 


हमें स्वस्थ रहने के लिए इस धरती को भी स्वस्थ रखना जरूरी है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, फैलता प्रदूषण, महामारी, कैंसर, अस्थमा और दिल की बीमारी जैसी गंभीर बीमारियों के बीच विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डब्ल्यूएचओ लोगों को और इस ग्रह को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी कार्यों पर तुरंत वैश्विक ध्यान केंद्रित करेगा। काकी समाज का ध्यान अच्छे स्वास्थ्य पर खींचने के लिए एक आंदोलन को बढ़ावा मिले।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे