Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अनपढ़ होना है अभिशाप, अब ना रहेंगे अंगूठा छाप

पं श्याम त्रिपाठी

नवाबगंज (गोंडा) शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के अंतर्गत लौव्वाबीरपुर गांव के रामसिंह पुरवा स्थित कम्पोजिट विद्यालय में मंगलवार को न्याय पंचायत स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण के द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर की गई।

इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि-बिना शिक्षा के मनुष्य उसी तरह से है जिस तरह बिना पूंछ के पशु और बिना पंख के पक्षी।

शिक्षा मनुष्य को ज्ञान के साथ संस्कार और संस्कृति का बोध भी कराती है। 


इसलिए सभी धर्मों और समुदाय के लोगों के शिक्षित होने से ही एक स्वस्थ शिक्षित समाज और राष्ट्र का निर्माण संभव है।


खंड शिक्षा अधिकारी ने सरकार द्वारा बच्चों की शिक्षा के चलाई जा रही योजनाओं का बखान करते हुए लोगों से अपने बच्चों को स्कूल में भेजने की अपील भी की।


इस दौरान न्याय पंचायत के विभिन्न परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने स्वागत गीत, स्वरस्वती वंदना सहित तमाम सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।


इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए हरि झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली को रवाना किया।


रैली में बच्चों के द्वारा विभिन्न स्लोगन की तख्तियां लेकर और आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरूर जायेंगे । 


एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा। 

पढेंगे पढ़ायेंगे, उन्नत देश बनाएंगे। 

अनपढ़ होना है अभिशाप, अब न रहेंगे अंगूठा छाप। 

21वीं सदी की यहीं पुकार, शिक्षा है सबका अधिकार। 

मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ । 

'हम भी स्कूल जाएंगे, पापा का मान बढ़ाएंगे। जैसे नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक और प्रेरित किया गया। 


इस मौके पर एआरपी राम सुन्दर, प्रधानाध्यापक अयोध्या प्रसाद, अश्वनी पांडे, राम चन्दर, आशीष श्रीवास्तव, अंकिता पांडे, विजय साहू, श्याम कुमार सिंह, संजय सिंह, समीर पांडे, सुनील, लता सिंग, मंजू तिवारी, जागृति श्रीवास्तव, रोशनी सहित न्याय पंचायत तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक, और बच्चे मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे