प्रतापगढ़:राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक पारिवारिक मुकदमों का निपटारा करायें:प्रधान न्यायाधीश

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में कुटुम्ब न्यायालय प्रधान न्यायाधीश सुरेश चन्द्र आर्या की अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 मई के सम्बन्ध में प्री0 लिटिगेशन बैठक की गयी। 


बैठक में प्रधान न्यायाधीश ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक वादों से सम्बन्धित मामलों को पक्षकारों की सहमति व सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक पारिवारिक मुकदमों का निपटारा कराने में सहयोग की बात कही, उन्होने कहा कि इसमें पक्षकारों को शीघ्र न्याय मिल जाता है और उनको बेवजह कचहरी के चक्कर नही काटने पड़ते, इसमें धन और समय की बचत होती है। 


बैठक का संयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नीरज कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। 


बैठक में पारिवारिक वादों से सम्बन्धित अधिवक्तागण, मध्यस्थगण एवं परामर्शदाता भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने