आरटीआई के जरिये हुआ बड़ा खुलासा
ईसानगर में कई आंगनबाड़ी कार्यकत्री कर रही है फर्जी मार्कसीट पर नौकरी
विभागीय कार्रवाई के बाद तीनो से हो सकती है रिकवरी
हरीश अवस्थी
खमरिया-खीरी।फर्जी मार्कसीट लगाकर विगत कई वर्षों से नौकरी कर रही दो आंगनबाड़ी कार्यकत्री व एक सहायिका का फर्जीवाड़ा सामने आया है।
आरटीआई के जरिये की गई एक शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रहे अधिकारी के खुलासे के बाद विभाग ने दोनोंआंगनबाड़ी कार्यकत्री व एक सहायिका को सस्पेंड कर दिया है।
साथ ही सेवा समाप्ति की भी कार्रवाई की जा रही है।विभागीय जांच के बाद हुई कार्रवाई के बाद पूरे ब्लाक में हड़कंप मच गया।
ईसानगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत ख़नवापुर में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री सत्यवती पत्नी रामलखन,सहायिका रामकुमारी पत्नी रामसागर व लखपेड़ा में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री मंजूषा देवी पत्नी बैजनाथ निवासी ख़नवापुर एवं सहायिका रिंकी देवी पुत्री रामलखन हाल पता निवासी आंधी पुरवा मजरा दिलावपुर ईसानगर के शैक्षिक प्रमाण पत्रों के फर्जी होने की आशंका जताकर ख़नवापुर निवासी रामबीर सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह ने विगत 9 अक्टूबर 2021 को जिला कार्यक्रम अधिकारी व जिला परियोजना अधिकारी से आरटीआई के तहत जानकारी मांगी थी।
जिसमें जांचोपरांत 5 अप्रैल 2022 को कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी ईसानगर के द्वारा भेजे गए पत्र में जानकारी दी गई कि ख़नवापुर में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री सत्यवती के कक्षा 8 के शैक्षिक प्रमाणपत्रों में जन्मतिथि के साथ-साथ प्राप्तांकों में भिन्नता पाई गई।
वही सहायिका रामकुमारी देवी के अंक पत्र कक्षा पांच की जांच करवाई गई जिसमें उन्होंने कक्षा 5 पास ही नहीं किया है।
साथ ही पेश किये गए स्थानांतरण प्रमाणपत्र के अनुसार उनका नाम स्कूल से जुलाई 1976 में ही स्कूल से नाम प्रथक कर दिया गया था। इसके साथ साथ लखपेड़ा गांव में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजूषा देवी पत्नी बैजनाथ ने जिस स्कूल सरस्वती ज्ञान मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौरंगाबाद लखीमपुर का बना कक्षा 8 का अंक पत्र भर्ती के समय लगाया था।
उस नाम का नौरंगाबाद में स्कूल कभी संचालित ही नही हुआ है। उसी क्षेत्र में संचालित सरस्वती ज्ञान मंदिर जूनियर हाईस्कूल नौरंगाबाद नगर क्षेत्र लखीमपुर खीरी से मंजूषा देवी के कक्षा 8 उत्तीर्ण के अंकपत्रों की जांच कराने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक की आख्या अनुसार उक्त अंकपत्र विद्यालय से जारी नहीं किया गया है।
साथ लखपेड़ा में तैनात सहायिका रिंकी देवी के शैक्षिक प्रमाण पत्र जाँचपरांत सही पाए गए। रामबीर सिंह के द्वारा आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना में ख़नवापुर गांव की आँगनबाड़ी कार्यकत्री सत्यवती,सहायिका रामकुमारी व लखपेड़ा गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजूषा देवी ने शैक्षिक प्रमाण पत्रों में फर्जीवाड़ा कर नौकरी हासिल करने का खुलासा होने के बाद सीडीपीओ ईसानगर प्रियंका कुमारी ने तीनो पर बर्खास्तगी की कार्रवाई संस्तुति कर दी है।
वहीं सीडीपीओ ने बताया कि रामबीर सिंह के द्वारा सूचना मांगने के बाद करवाई गई जांच की जानकारी उनको प्रेषित कर फर्जीवाड़ा कर तीनो के द्वारा हासिल की गई नौकरी की सेवा समाप्ति के लिए संस्तुति कर दी गई है।
इस दौरान गलत तरीके से की गई नौकरी में लिए गए वेतन व अन्य लाभ की रिकवरी करने के लिए उच्च अधिकारियों से जानकारी की जा रही है।
आरटीआई के जरिये की गई शिकायत पर दो आंगनबाड़ी व एक सहायिका के जांच में अंकपत्र फर्जी मिले हैं।जिन्हें सस्पेंड किया गया है।व रिकबरी के लिए प्रशासन को संस्तुति की गई है।
प्रियंका कुमारी,सीडीपीओ
ईसानगर
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ