रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। भारत स्काउट गाइड के पांच दिवसीय कैंप के अंतिम दिन प्रातःध्वज, शिष्टाचार के उपरांत छात्र अध्यापक एवं छात्र अध्यापकों ने टेंट लगाना सीखा और बिना बर्तन के भोजन बनाना सीखा।
जिसके अंतर्गत प्रतिभागियों ने बाटी और चोखा बनाया। शाम को समापन समारोह के कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
समापन समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ.आरबी सिंह बघेल तथा संदीप सिंह जिला भाजपा मंत्री ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के उपरांत अतिथियों का स्वागत स्वागत हुआ। महाविद्यालय के पूर्व प्रवक्ता राजमणि मिश्र को प्राचार्य आरबी सिंह ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
स्काउट प्रतिभागियों ने कैंप फायर का आयोजन किया। मुख्य अतिथि ने स्काउटिंग के द्वारा व्यक्ति के सामाजिक मानसिक और बौद्धिक विकास पर बल देने की बात कही।
वहीं प्राचार्य डॉक्टर आरबी सिंह ने बताया छात्र-छात्राओं में खुद से वादा, मजबूत इरादा, मेहनत ज्यादा इन तीन बातों का मूल मंत्र दिया इस अवसर पर डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह, डॉ.सुरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ.दीपक श्रीवास्तव , त्रिपुरी दुबे,जगन्नाथ तिवारी, पवन मिश्र, जिला स्काउट कमिश्नर ज्ञानेश,जिला स्काउट गाइड प्रतिभा मिश्रा तथा अनुज आदि लोग मौजूद रहे।