नवाबगंज:थ्रेशर से गेंहू मडा़ई के दौरान लगी हजारों का हुआ नुकसान

पं श्याम त्रिपाठी

नवाबगंज (गोंडा) क्षेत्र के ब्यौन्दा माझा में शनिवार की लगभग 1:30 मौजीराम पुत्र श्यामलाल अपने घर के पास गेंहूं की मडाई कर रहे थे कि थ्रेशर से निकली चिंगारी से आग लग गई। 


कोई कुछ समझ पाता उससे पहले आग ने छप्पर, भूसा, चारा मशीन, चारपाई सहित हजारों के समान को अपने आगोश में ले लिया। 


सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ढेमवा चौकी प्रभारी सर्वजीत गुप्ता मय फोर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। 


गांव प्रधान केशवराम यादव ने स्थानीय लेखपाल को राजकुमार पांडे को अग्निकांड की सूचना दे दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने