Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज नगर में पीने के पानी के लिए भटकते है लोग

रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। धूप की तपिश दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लगातार बढ़ती गर्मी से आमजन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। 


भीषण गर्मी का आलम यह है कि सुबह दस बजते-बजते धूप की तल्खी बढ़ जाती है, जो सायं तक कायम रहती है। 


इस दौरान बाजार आने वाले लोगों को प्यास बुझाने के लिए पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। बावजूद इसके प्रशासन पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है। 


नगर में आने वाले लोग पीने के पानी के लिये इधर-उधर भटकते नजर आते हैं। नगर पालिका परिषद या फिर किसी भी समाजसेवी ने नगर में एक भी स्थान पर अभी तक प्याऊ नहीं लगवाई है। 


भीषण गर्मी के समय नगर में कई स्थानों पर नगर पालिका परिषद द्वारा प्याऊ लगवाई जाती थी। जिससे दूरदराज के लोग वहां पर अपनी प्यास बुझा लेते थे। 



इस वर्ष नगर पालिका परिषद ने नगर में एक भी स्थान पर प्याऊ नहीं लगवाई है। यही कारण है कि दूरदराज से नगर में बाजार करने आने वाले लोग पीने के पानी के लिये इधर-उधर भटकते रहते हैं। 


इस संबंध में ईओ प्रियंका मिश्रा का कहना है कि पालिका की योजना तैयार है। स्थान भी चिन्हित कर लिए गए हैं। जल्द ही यहां प्याऊ के प्रबंध कराकर लोगों के लिए पीने के पानी की सुविधा दी जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे