BALRAMPUR:सीवर लाइन निर्माण में गड़बड़ियों को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत | CRIME JUNCTION BALRAMPUR:सीवर लाइन निर्माण में गड़बड़ियों को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:सीवर लाइन निर्माण में गड़बड़ियों को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के नगर पालिका क्षेत्र में बिछाई जा रही सीवर लाइन में हो रही गड़बड़ी से आमजनमानस को काफी दिक्कतें हो रही है । 

सीवर लाइन बिछाने के नाम पर बस खाना पूर्ति की जा रही है, जिसको लेकर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डी पी सिंह बैंस ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।


जानकारी के अनुसार नगर पालिका बलरामपुर क्षेत्र में चल रहे सीवर लाइन कार्य में मानक की अनदेखी तथा गुणवत्ता पूर्ण कार्य ना किए जाने के साथ-साथ जनमानस को हो रही समस्याओं को लेकर भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है । 

पत्र में बताया गया है कि कार्यदाई संस्था द्वारा बिना एक मोहल्ले का कार्य पूर्ण किए दूसरे मोहल्ले का कार्य शुरू कर दिया जाता है । 

पूरे नगर में सड़क को खोद दिया गया है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है । पानी भरने से कीचड़ भी हो जा रहा है । सीवर लाइन बिछाने में मानक विहीन कार्य किया जा रहा है ।

 पत्र में आरोप लगाया गया है कि कही मोटी कही पतली पाइप डाली जा रही है । कार्यस्थल पर कोई सुपरवाइजर भी नही उपस्थित रहता है, न ही संबंधित संस्था का कोई व्यक्ति उपस्थित रहता है । 


शिकायत करने पर अधिकारियों द्वारा लीपापोती करके प्रकरण का निस्तारण कर दिया जाता है । इससे सरकार की छवि को नुकसान पहुंच रहा है । पत्र में मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जांच कराए जाने और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई करने का अनुरोध किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे