अखिलेश्वर तिवारी जनपद बलरामपुर में कोतवाली नगर तथा उसके आसपास सौंदर्यीकरण का कार्य वृहद स्तर पर कराया जा रहा है । प्रभारी निरीक्षक संजय कु...
अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में कोतवाली नगर तथा उसके आसपास सौंदर्यीकरण का कार्य वृहद स्तर पर कराया जा रहा है ।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे के नेतृत्व में सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है । कुछ दिनों पूर्व तक जीर्ण सीर्ण अवस्था में दिखने वाला कोतवाली नगर की बिल्डिंग रंग रोगन के बाद एक आदर्श कोतवाली सा दिखाई देने लगा है ।
इतना ही नहीं कोतवाली के चारों तरफ बाउंड्रीवाल तथा सड़कों के किनारों का भी समतलीकरण व स्वच्छ कराने का कार्य कराया जा रहा है ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि अधिकारी के अंदर कार्य कराने का जज्बा हो तो हर कार्य संभव है ।
लोगों का यह भी कहना है कि इससे पहले भी तमाम प्रभारी निरीक्षक आए और गए, परंतु किसी ने इस प्रकार स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया ।
जबकि बरसों से प्रधानमंत्री द्वारा घोषित स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ।
स्थानीय लोगों द्वारा प्रभारी निरीक्षक के इस कार्य की सराहना की जा रही है ।
बताया यह भी जा रहा है कि संजय कुमार दुबे जहां भी थाने अथवा कोतवाली पर रहे हैं वहां का उन्होंने कायाकल्प कराया है ।
COMMENTS