अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी जनपद बलरामपुर में चल रहे ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला के क्रम में रेहरा विकासखंड में शनिवार को मुख्य अतिथि विधा...
अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
जनपद बलरामपुर में चल रहे ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला के क्रम में रेहरा विकासखंड में शनिवार को मुख्य अतिथि विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा तथा सांसद प्रतिनिधि यूपी सिंह ने फीता काटकर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया ।
जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल को सरकार के मंशा के अनरूप आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाज़ार में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया ।
मेले मे लगभग सात सौ ग्रामीणों ने स्वास्थ लाभ उठाया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद गोंडा प्रतिनिधि यू पी सिंह, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा व एसीएमओ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
स्वास्थ्य मेला में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया। मुख्य अतिथि ने मेले में लगाए गए समस्त बिभागो के स्टॉल का निरीक्षण कर जानकारी ली।
स्वास्थ मेला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आम आदमी की बेहतर स्वास्थ्य के लिए मोदी व योगी सरकार कल्याणकारी योजना चला रही है जिसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है ।
स्वास्थ्य मेला में आरबीएस के टीम द्वारा 676 मरीजों का पंजीकरण कर दवा उपचार किया गया। 126 मरीजों की ब्लड आदि जांच की गई ।
107 लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड, 77 मरीजों का हेल्थ आईडी, पाँच लाभार्थियों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया। वहीं तीन माह पुरा कर चुकी गर्भवती महिलाओं को गोद भराई कर तीन बच्चों का अंन्नप्राशन भी किया गया ।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुजीत पाँडेय ने कार्यक्रम में आये हुए सभी उपस्थित लोगो प्रति आभार व्यक्त किया।
इस दौरान एसीएमओ, पंकज सिंह ब्लाक प्रमुख, भारत नरेश सिंह, मोनू सिंह, रिंकू, शैलेंद्र सिंह, संतोष कुमार सिंह, बीईओ रेहरा बाज़ार, बी ओ शबाना, बहरैची प्रसाद गुप्ता, रमेश तिवारी, आर के मिश्रा, राम करन मिश्रा, महंथ वीरेंद्रदास, डाक्टर मुकेश सिंह, डाक्टर नदीम, बसंत, हरी नारायण तिवारी, विनोद बाबा, हाफिज निजामुददीन, अतीकुर्रहमान कादरी, , पंकज त्रिपाठी, सुभाष यादव, मुहम्मद नासिर, देवानंद तिवारी व तालिब अली सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
COMMENTS